टीकमगढ़ में स्नान दान पूर्णिमा के साथ रविवार को पितृपक्ष की शुरुआत हो गई। महेंद्र सागर और वृंदावन तालाब स्थित पितृ तर्पण घाट पर श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों को जल अर्पित किया। अगले 15 दिनों तक यह क्रियाएं चलेगी पितृ मोक्ष अमावस्या पर श्रद्ध पक्ष का समापन होगा। पंडितों ने विधि विधान से तर्पण कराया।