फागी क्षेत्र के चकवाडा गांव में शनिवार को अचानक सरसों की थोड़ी में आग लगने से हंडकंप बच गया । ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना फागी एसडीएम राकेश कुमार को दी। इसके बाद दमकल को भी सूचना दी गई । ग्रामीणों ने निजी संसाधनों की मदद से करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद आपको बुझाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।