शनिवार शाम 5 बजे तक जिला प्रशासन और बीआरओ ने वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए गंगोत्री हाईवे को हर्षिल तक खोल दिया है। लेकिन हर्षिल और धराली के बीच झील बनने के कारण वाहनों के लिए खोलना बीआरओ के लिए तीसरी बड़ी चुनौती है। यहां पर तेलगाड और धराली के बीच झील का पानी और मलबा गंगोत्री हाईवे पर जमा है। जो अब दलदल बना हुआ है।