सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धौलपुर रोड पर अंबाह बाईपास के पास ट्रक चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे मां और बेटे दोनों लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया, वहीं महिला को उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है।