ब्लॉक स्तरीय प्रोसेस लैब में तैयार हो रहे कर्मयोगी , सिरमौर में हुआ प्रशिक्षण।छोटी-छोटी झोपड़ियां व बस्ती बनाकर वनोंपज पर निर्भर रहकर परिवार के साथ गुमनाम सी जिंदगी बिता रहे आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा कर्मठ व्यक्तियों को जनहित में सशक्त बनाने हेतु के लिए राज्य और जिले के बाद अब ब्लॉक स्तर की प्रोसेस लैब म