इंदरगढ़ नगर में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त यूरिया खाद भेजने के बाद भी किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश देखा गया आज सोमवार 5 बजे दतिया रोड सरकारी समिति पर उपस्थित किसानों मंजू कुशवाहा फूल सिंह कुशवाहा इंदरगढ़ मोहन पटवा बडोल रामू गुर्जर आदि किसानों ने आरोप लगाया कि समिति एवं बाजार में पर्याप्त खाद उपलब्ध है समय पर नहीं मिल रहा है