सांवेर क्षेत्र के धरमपुरी के समीप इंदौर उज्जैन हाइवे पर लोहे के पाइप आदि सामग्री से भरा लोडिंग वाहन पलट गया, ड्राइवर के मुताबिक सड़क किनारे मिट्टी धंसने के कारण वाहन का बैलेंस बिगड़ा और वह पलटी खा गया। हालांकि घटना में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है।बताया जा रहा है, की सांवेर रोड़ औद्योगिक इलाके में लोकल स्तर कर इस वाहन से माल की आवाजाही की जाती है।