बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के घुटिया नदी के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।बुधवार की शाम 4:30 बजे मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक युवक की पहचान झुनका गांव निवासी साधु सिंह के पुत्र गोविंद सिंह के रूप में हुई। मृतक के भाई ने बताया कि गोविंद सुबह के समय बाइक से अपने घर आ रहा था। घुटिया नदी के समीप वह बाइक लेकर गिर गया।