सदरपुर थाना क्षेत्र के देबियापुर गांव के पश्चिम मंगलवार सुबह कुछ बच्चे बेलपत्र तोड़ने गये हुए थे। उन्होंने देखा कि एक लगभग 28 वर्षीय युवक तालाब के किनारे लगे पेड़ से रस्सी के सहारे गले में फंदा लगाकर लटक रहा है। डर के मारे बच्चे वहां से भाग कर गांव आ गये और लोगों को सूचना दी। खबर फैलते ही काफी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सदरपुर पुलिस को सूचना दी गई।