बरहन क्षेत्र के एक गांव से गति दिवस पहले बहला-फुसलाकर कर ले जाई गई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बरहन बताया कि थाना रजावली जिला फिरोजाबाद के गांव नगला सिकंदर निवासी आकाश बरहन थाना क्षेत्र के गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर कर ले गया था। पुलिस ने बरहन तिराहे से आरोपी के पास किशोरी को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा है।