साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य श्री 1008 रामलाल जी महाराज और उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज के आशीर्वाद से जैन समाज में विशेष चौबीसी का आयोजन किया गया। आयोजन में तपस्वियों का सम्मान किया गया और महिलाओं ने स्तवन-भजन प्रस्तुत कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शासन दीपिका श्री पूर्वी श्री जी, साध्वी श्री सुश्रिया मौजूद रही।