विकासखंड बिछिया की ग्राम पंचायत इमलिया के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। गुरुवार को एक बजे ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है। जिसमें मुक्तिधाम व पेयजल की समस्या से अवगत कराया है। लगभग 1000 की आबादी वाले इस गांव में दो वर्ष पूर्व नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन तो बिछाई गई लेकिन पानी नहीं पहुंचा है।