मंत्री बनने के बाद गजेंद्र यादव पहली बार महासमुंद जिले के दौरे पर पहुँचे... जगह -जगह उनका फूल माला के साथ स्वागत किया गया... बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाक़ात की उसके बाद बसना में आयोजित फुलझर राज झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए..