बड़ी सादड़ी में बुधवार को देव जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी की फूलों से सजी पालकियां नगर भ्रमण पर निकलीं। नई पोशाक पहनाकर ठाकुर जी को विराजमान किया गया। जयकारों के बीच पालकियां राजमहल प्रांगण में एकत्रित हुईं और शाही ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण करते हुए प्रमुख मार्गों से होकर सूर्य सागर तालाब पहुंचीं। वहां भगवान का जल विहार कराया