धरमपुरा स्थित पीजी कॉलेज में मंगलवार दोपहर 1 बजे हादसा हो गया। कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में अचानक फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया, जिसकी चपेट में एक छात्रा आ गई। घायल छात्रा को तत्काल MPM अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।राहत की बात यह रही कि छात्रा को गंभीर चोट नहीं आई हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर हैं।