बिछिया विकासखंड के ग्राम पंचायत कटंगामाल पर स्थित 1973 दशक का शासकीय प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो गया है। भवन की दीवारें पूरी तरह से खस्ताहाल दिख रही है। बुधवार को दो बजे करीब जिला योजना भवन में ग्राम पंचायत सरपंच सहित अभिभावकों ने कलेक्टर को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन की छत से प्लास्टर उखडकऱ नीचे गिर रहा है जहां नौनिहालों की जान पर खतरा है।