पामगढ़ तहसील के ग्राम पकरिया के थालेश्वर प्रसाद सोनी ने हल्का पटवारी डिमेश ठाकुर और उनके सहयोगी राजू तम्बोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी और उनकी पत्नी गीता देवी की भूमि के नाम राजस्व रिकॉर्ड में गलत दर्ज हैं। नाम सुधार और नक्शा बटांकन के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत हैं, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ रहा।