पिछले 24 घंटे से लगातार क्षेत्र में हो गई मूसलाधार बारिश को लेकर वनस्थली गांव में बाढ़ के हालात हो गए। सूचना पर शोक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, टोंक SP राजेश कुमार करीब 10:30 बजे वनस्थली गांव पहुंचे। JCB मशीन में बैठकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निवाई उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा,SDM रामकरण सिंह नायब तहसीलदार रामकेश मीणा, सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।