कुरावर में पत्रकार मनोज मेवाडे के साथ सामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया घटना से अब पत्रकारों में डर और भय का माहौल पैदा हो रहा है ।इससे चौथे स्तंभ की सुरक्षा की मांग उठी है। घटना के विरोध में पत्रकारों ने कुरावर नायाब तहसीलदार सुनीता सिंह को सोमवार 4:00 बजे राष्ट्रपति के नाम क्या बना दिया और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग।