डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राम सजीवन पिता राम प्रताप सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम झलवार वन राजस्व की सीमा में मवेशी चराते हुए कक्ष क्रमांक rf 451 के भीतर पहुंच गया तभी वहां पर मौजूद एक टाइगर के द्वारा उसे पर हमला बोल दिया गया जिसे वन अमले की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे उपचार जारी है