दो सप्ताह से समाहरणालय मोतिहारी में हड़ताल पर बैठे बिहार राज्य लिपिक संवर्ग के कर्मी सोमवार 11 बजे सीएम का घेराव करने पटना गर्दनीबाग पहुंचे। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोप गुट के जिला महासचिव संजय सिंह ने बताया कि हम हड़ताल पर बैठे हैम सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हमसे बात करने नही आया। इसलिए हम सीएम का घेराव करने आये। हमारी मांगे नही पूरी होने तक हड़ताल।