गुरुवार को एक बजे सोनपुर प्रखंड मुख्यालय पर सबलपुर के बाढ़ पीड़ित और गंगा नदी में समाहित घरों के स्वामी की हुजूम उमड़ पड़ी।विदित हो कि बाढ़ भीभीषिका में सैकड़ो की संख्या सबलपुर नवघरवा सहित कई गांवों की घर और कई एकड़ उपजाऊ जमीन गंगा नदी के कटाव में समाहित हो गई।हद तो तब हो गई जब कटाव में एक घर की दिवाल गिरने से उसमें दबने से दो महिलाओं की जान चली गई।कई लोग घा