वर्षों से संघर्ष के बाद अनुकंपा अभ्यर्थियों की मांगे शुक्रवार को रात लगभग 8:00 बजे पूरी हो गई. पूरे दिन भागदौड़ व मशक्क्त के बाद अनुकंपा अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हो गई. वहीं जिले के राजपुर में सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित यात्रा के दौरान अनुकंपा अभ्यर्थियों के सब परिवार पहुंचने की धमकी से शिक्षा विभाग हल्कान हो गया था.