अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सराय बहेलिया नायरा पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने पीछा कर ट्रक (UP44 BT 7732) को सराय सागर में पकड़ा। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था, जिसे बाद में आसपास के इलाकों से तलाशकर हिरासत में ले लिया गया। शनिवार शाम 7 बजे नगर कोतवाल ने बताया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।