बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गडरा नदी में बच्चा सतीश कुमार पुत्र चुन्नीलाल उम्र 13 वर्ष, यह आज रविवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने साथियों के साथ गडरा नदी में नहा रहा था। तभी एक चुन्नू नाम का बच्चा डूब रहा था जिसको बचाने गया सतीश डूब गया, परिजनों के द्वारा नदी से निकालकर सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।