सोमवार को दो बजे आरंभ सोनपुर अंचल के सबलपुर नया बाजार पर हलचल क्लब के सदस्यों ने दुर्गा जी,महिषासुर, राक्षस,सरस्वती जी, कार्तिक जी,लक्ष्मी जी,गणेश जी कि मूर्ति स्थापित कर पुरोहित पंडित रमेश तिवारी जी के द्वारा प्रथम पूजा शैल पुत्री कि विधि विधान के साथ कि गई।सुबह शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पर सभी माता शैलपुत्री का पूजा अर्चना किया गया।