बड़ीसादड़ी के देवदा गांव में 40 फीट गहरे कुएं में गिरे दो सियारों को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया। मंगलवार को ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के रेंजर लोकेश मेनारिया को दी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बारिश और अंधेरे के कारण पहले दिन सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन कुएं में फंसे सियारों के लिए खाना-पानी डाल दिया गया।