BHEL क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल हुए CCTV में गुलदार घात लगाकर कुत्ते का शिकार करते देखा जा रहा है। घटना बीती शुक्रवार सुबह सवा 4 बजे करीब की है जिसका CCTV वायरल होने पर वन विभाग के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने मंगलवार शाम 7 बजे जानकारी दी कि क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी को देखते हुए वनकर्मियों की रात्रिगश्त बढ़ा दी गई है।