ग्राम बिझिंया के शांति नगर में हरतालिका तीज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके साथ ही जिले भर में महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर सामुहिक रूप से पूजा की। मंगलवार को दीपा ठाकुर के यहां फुलेहरा बांधकर रात में आठ बजे सामुहिक रूप से हरतालिका तीज में भगवान शंकर और पार्वती की पूजा अर्चना की। जिन घरों में फुलेहरा बांधा गया था, उन घरों में रात्रि जागरण किया गया।