सिविल लाइन थाना पुलिस को 27/28 की रात्रि पौने एक बजे गश्त के दौरान उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना प्रभारी सुनील कुमार, उपनिरीक्षक राजेश मौर्या और si संजय यादव के साथ कचौरा रोड पर निकले थे, तभी राजा के बाग हरिओम कोल्ड के सामने खड़ी डीसीएम में सवार दो लोग पुलिस को देखकर भाग गए, सन्देह होने पर गाड़ी चेक करने पर कबाड़ के नीचे 2 कुंतल 40 किलो गांजा बरामद हुआ।