सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खेरू का पूरा मामला ब है। जहाँ अर्शी पत्नी मुस्तफा उम्र 21 वर्ष कूलर का तार लगा रही थी। कूलर का तार लगाने के दौरान कूलर में करंट उतर आया जिससे अर्शी बेहोश होकर गिर पड़ी आनन फानन में परिजन सहसवान के सीएचसी लेकर गये जहाँ डॉक्टर नें विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रों-रों कर बुरा हाल है।