अरियरी प्रखंड के कसार गांव में भाकपा माले का प्रखंडस्तरीय बैठक किया गया। प्रखंड सचिव कमलेश मानव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राजेश कुमार राय, सुबेलाल मांझी, प्रवीण सिंह कुशवाहा, तेतरी देवी, बाबूलाल महतो, शिव रविदास, रामदेव रविदास, शांति देवी, बेदामिया देवी, करुणा देवी, विजय साव , संजू देवी, सारो देवी सहित दर्जनों अन्य पार्टी नेता भाग लिए।