भुरकुंडा मतकमा चौक स्थित एक आदिवासी परिवार द्वारा तालाब किनारे दुकान बना रहे निर्माण कार्य को पतरातु अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया द्वारा पुलिस दल-बल के साथ रुकवाया गया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण महिला एकत्रित हो गए और इसका विरोध जताया गया,सीओ ने कहा कुछ लोगों का कंप्लेन है कि यह जमीन जीएम लैंड तालाब में है और मतकमा सीमा पर स्थित है,