40वीं वाहिनी PAC के गोताखोरों की टीम ने हाथी पुल के पास गंगा में डूब रहे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को बचा लिया। घटना मंगलवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एशियन गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा गंगा की तेज धारा में डूब रहे थे, तभी गोताखोरों ने उन्हें बाहर निकाला।