खैरा: आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को खैरा थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खैरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) चंदन कुमार चक्रवर्ती एवं खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर खैरा प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के जन प्रतिनिधियों, मुखिया, सरपंच, ए डी अजिज शाह, भी main शंकर पासवान,सदस्यों एवं अन्य सम्मानित ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, बेला पंचायत के सरपंच रामस्वरूप यादव समेत अन्य जन प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में खैरा थाना क्षेत्र के ताजिया जुलूस लाइसेंसधारकों की उपस्थिति भी रही, जिनके साथ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।