प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त डकार गए अधिकारी: कलेक्टर रीवा से कार्यवाही की मांग। रीवा जिले के जनपद पंचायत जवा के ग्राम नष्टिगवा निवाशी भोला बसोर पिता विंद्रा बसोर को वर्ष 2018,19 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। भोला बसोर के द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक चौखंडी ( रामबाग ) में खाता खुलवाया गया था