थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा शातिर ऑटोलिफ्टर तुफैल पुत्र गफूर निवासी शमसेरी पुरवा मजरा तरसेउरा थाना थानगांव को थानगांव तिराहा वहद ग्राम थानगांव के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही से 2 चोरी की मोटरसाईकिलें जिनमें 1.स्प्लेन्डर प्लस नं0 UP 34 BD 7452 और एक प्लेटिना UP 34 BP 4461 व 500 रूपये नगद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार को जेल भेजने की कार्रवाई हुई।