दस दिन पहले आरंभ हुआ गणेश उत्सव आज विसर्जन प्रक्रिया के साथ ही समाप्त हो गया। आज उन तमाम स्थानों से गणपति की विदाई यात्रा आरंभ हुई, जहां जहां गणेश चौथ को गणपति की स्थापन की गई थी। आज अनंत चतुर्दशी पर स्थापित गणपति जी का पानी मेँ विसर्जन कर दिया गया। शनिवार रात को 8:00 बजे तक भी नहर पर अभी भी ये सिलसिला जारी है।