Download Now Banner

This browser does not support the video element.

बंजरिया: महुआवा पंचायत में रविवार को शिविर लगाकर जनसुराज ने 1200 लोगों का पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया

Banjaria, East Champaran | Sep 7, 2025
महुआवा पंचायत में रविवार शिविर लगा कर जनसुराज द्वारा 12 सौ लोगो का पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया गया। जानकारी देते हुए नरकटिया बिधानसभा प्रभारी शब्बीर आलम ने 5 बजे बताया कि शिविर सुवह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। शिविर वार्ड 1,2,4,6 व 7 में लगाया गया था। इस अवसर पर नरकटिया बिधानसभा के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद ने लोगो से जनसुराज को समर्थन करने की अपील की है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us