गुरूर-संजारि बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा गुरूर ब्लॉक के ग्राम बालोदगहन में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रभात ध्रुवे के दादी के शोक कार्यक्रम (तीजनहावन) में शॉमिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अरपित कर परिवारजनो से मुलाकात कर इस दुःख की घड़ी में ढांठस बढ़ाया।