बड़ीसादड़ी साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलाल जी महाराज के दर्शन हेतु समता युवा संघ के 50 सदस्य देशनोक पहुंचे। संघ संरक्षक धनपाल मेहता ने बताया कि आचार्य रामलाल जी, उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि समेत 38 ठाणा राम जन्मभूमि चातुर्मास 2025 में चरित्र तप साधना कर रहे हैं। आचार्य रामेश ने प्रवचन में निःकाम भाव से भक्ति करने का महत्व बताया।