आबुरोड रेलवे स्टेशन स्थित सय्यद भोले शाह बाबा के उर्स के मौके पर आज लंगर ए आम का आयोजन किया गया जिसमें फंटूश पुलाव ओर मीठा ज़र्दा बनाया गया लगभग दस हज़ार लोग सैयद भोलेशाह बाबा का लंगर खाने पहुँचे हज़ारो अकीदत मन्दो ने फूल व चादर पेश करके मन्नते मांगी।शाम को अरावली टेक्सी यूनियन अध्यक्ष दिलावर खान के घर से जुलूस की शक्ल में सलातो सलाम के साथ चादर पेश की