सीकर के दांतारामगढ़ इलाके के चैनपुरा गांव में मंगलवार रात को चोर मदनलाल जाखड़ के घर की खिड़की तोड़कर 13 तोला सोना, 850 ग्राम चांदी और ₹25000 की नगदी सहित काफी सामान चोरी कर ले गए। सुबह परिजन उठे तो घटना का पता चला। चोरों ने पास ही एक अन्य मकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन जाग होने से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।