बमोथ सरना और रडुवा में गुरुवार को 11 बजे से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक आयोजित की गई जिसमें समूह के माध्यम से की गये कार्यों पर चर्चा की गई, और समूहों को सीसीएल की जानकारी दी गई। बैठक में महिलाओं समूहों से स्थानीय उत्पादकों के उत्पादन पर जोर दिया गया गया।