आज रविवार 3:00 ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार पुराने ब्लॉक उखाड़कर बस नीचे 2 इंच मिट्टी डाल रहा है और फिर वही ब्लॉक वापस लगा रहा है। नाला भी नहीं बनाया जा रहा। पानी निकासी के बिना सड़क टिकेगी कैसे। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार मिलकर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं।