आज रविवार की शाम 5 बजे जिले में अवैध मवेशी तस्करी पर लगाम कसते हुए थाना जांजगीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 25 मवेशियों से भरे एक माजदा वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने वाहन चालक संजय सूर्यवंशी 42 वर्ष, निवासी खोखरा थाना जांजगीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम।