शहर में चोर बेखौफ, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल, जी हां शहर के सिंधुनगर क्षेत्र में संत कँवर राम चौराए पर स्थित भरत स्टेशनरी दुकान में आज दोपहर करीब 3.30 बजे चोरी की वारदात हुई। दुकान मालिक अशोक इसरानी घर पर खाना खाने गए थे। इस दौरान दुकान का आधा शटर बंद था।