बूंदी जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की विभीषिका के बीच फंसे ग्रामीणों के लिए सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें देवदूत बनकर सामने आईं। शनिवार रात से लेकर रविवार देर शाम तक चले एक बड़े संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में विभिन्न गांवों से 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।