कटनी के कूठला थाना क्षैत्र के लमतरा इलाके में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार ट्रक और आटो की भिंडत हो गई जिसके चलते आटो वाहन में सवार करीब चार लोग घायल हो गए फौरन ही उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ गम्भीर रूप से घायलो को जबलपुर के लिए रिफर कर दिया गया है।