उपखंड के मोर गांव में मालपुरा रोड स्थित रमेश गुर्जर के बाड़े में लगी आग पर दमकल टीम ने समय रहते काबू कर लिया। बताया गया कि आग पर समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा हवा के साथ आज चारे के ढेर तथा आबादी की तरफ बढ़ने की प्रबल संभावना बनी थी। विदित रहे कि उपखंड क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते आए दिन आग लगने की घटनाएं निरंतर घटित हो रही है।